डोंगरवाड़ा गांव में निकली शोभायात्रा
नर्मदापुरम। आषाढ़ शुक्ल दशमी बुधवार को समेरिटन्स स्कूल के डायरेक्टर डॉ आशुतोष शर्मा ने मुख्य अर्चक के रूप में डोंगरवाड़ा गांव पहुंचकर भगवान जगन्नाथ का विधिवत पूजन अर्चन किया। बाद में भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ उन्हें मंदिर में विराजित किया गया। उसके पूजा आरती और भंडारे का आयोजन किया गया।
ज्ञात रहे कि ओडिसा के संत प्रसाद दास जी की देखरेख में डॉ शर्मा द्वारा नर्मदा जी तट पर भगवान जगन्नाथ का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है। यह मंदिर पूरी की तर्ज विधिपूर्वक निर्मित किया जा रहा है।
पूजन के पूर्व भगवान गांव में भ्रमण पर निकले। इस दौरान सभी ग्रामवासियों ने भगवान का दर्शन किया और पूजा आरती की। बाद में सभी ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर अमित माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।