वार्ड 11 में बंगाली कॉलोनी में पट्टा वितरण कार्यक्रम
इटारसी। वार्ड नंबर 11 की बंगाली कॉलोनी में बरसों से जिस जमीन पर बंगाली परिवार रह रहे थे उन परिवारों के लिए आज का दिन अविस्मरणीय बन गया है। आज उन परिवारों की आंखों में पल रहा खुद की जमीन का सपना पूरा हो गया।
ऐसे परिवारों के चेहरों पर आज खुशी और उल्लास की चमक नजर आई, मौका था जमीन के आवासीय पट्टों के वितरण का।वार्ड नंबर 11 बंगाली कॉलोनी में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बंगाली परिवार के 20 परिवारों को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पार्षद अमित विश्वास की मौजूदगी में पट्टे वितरित किए गए। बरसों से निवासरत जमीन पर रहने वाले परिवारों को पट्टा मिलने पर उन्होंने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और एसडीएम एमएस रघुवंशी का हृदय से आभार जताया।
कांग्रेस को वापस मत आने देना
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि बंगाली परिवारों के लिए आज का दिन बहुत बड़ा दिन है। आज उन परिवारों का सपना पूरा हो गया है जो सपना वे बरसों से देख रहे थे। यह काम बहुत आसान नहीं था जिसे पूरा करने में एसडीएम साहब की बड़ी भूमिका रही है। करीब 32 साल से आप सबकी कृपा से बरसों बाद आपने नपा हमारे हाथ में आई थी और उसका परिणाम यह रहा कि शहर अब विकास की राह पर चल पड़ा है। बरसों पहले इस इलाके की हालत बहुत खराब थे। हमने पहले भी कोशिश की थी मगर इस बार आपने अपने बीच के आदमी अमित विश्वास को जिताया, वे निरंतर वार्ड की चिंता करते रहते हैं। कांग्रेस ने कभी इसकी चिंता नहीं की। अपराधियों की टिकट देती थी और चुनाव जिताती थी। अगर राजनीति और अपराध का गठजोड़ हो जाए तो बहुत खतरनाक होता था। 3० साल लग इस गठजोड़ को तोडऩे में, अब दोबारा आप लोग मत होने देना। अब शहर में भाजपा विकास कार्यों को तेज रफ्तार से कर रही है इसलिए यदि कांग्रेसी आएं तो उनके झांसे में मत आना।
बंगाली समाज के लिए बड़ा दिन
नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि बंगाली समाज के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। अब वे अपनी जमीन के खुद ही मालिक हो गए हैं। अब उन्हें आगे तक कभी परेशानी नहीं होगी। आपके पार्षद अमित विश्वास बहुत सक्रिय रहते हैं और निरंतर नपा में विकास कार्यों के लिए बात करते रहते हैं। इटारसी नगर पालिका का प्रयास है कि हम शहर के हर वार्ड को बहुत अच्छे से विकसित करें ताकि हमारा शहर अपनी अलग छवि बना सके।
बंगाली समाज ने बहुत संघर्ष किया
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे ने कहा कि बंगाली समाज के लोगों ने बहुत संघर्ष किया है और हमने बहुत नजदीक से उसे देखा है। आज आप लोगों को जो जमीन का हक मिला है उसमें बड़ी भूमिका विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने निभाई है। वे जनहित से जुड़े कामों को हमेशा प्राथमिकता से करते हैं। अब फिर चुनाव आने वाले हैं इसलिए आप सबको हमें फिर से लाना है ताकि विकास की गति निरंतर चलती रहे।
जल्द होगा 30 नए पट्टों का वितरण
बंगाली कॉलोनी में करीब 58 लोगों को पट्टे आवंटित किए जाना है। अभी पहले चरण में 20 लोगों को पट्टे प्रदान किए गए हैं। जिन लोगों को पट्टे नहीं मिल पाए हैं उनकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जल्द ही उन परिवारों को भी पट्टे वितरित किए जाएंगे। इन पट्टों को परिवारों को 30 साल के लिए दिया गया है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
बंगाली समाज के पट्टा वितरण कार्यक्रम में पार्षद राहुल प्रधान, जिम्मी कैथवास, कुंदन गौर, शुभम गौर, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, राहुल चौरे सहित अन्य लोग मौजूद थे।