इटारसी। सेवा भारती मध्य भारत नर्मदापुरम की संस्था में बानापुरा के प्रतिष्ठित अग्रवाल परिवार ने 25 हजार रुपए का चेक बालिकाओं की शिक्षा के लिए दिया है। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल (सांवरिया) को पहली किस्त सहयोग राशि 25000 का चेक गुप्त दान दिया है। ज्ञात रहे कि सेवा भारती मध्य भारत नर्मदापुरम द्वारा संचालित धुरपन गांव में स्थित छात्रावास की बेटियों के रहने भोजन एवं पढ़ाई के लिए यह चेक दिया है।
यह चेक उन्होंने प्रथम वर्ष की किस्त का दिया है। इस संस्था में एक बेटी को 7 वर्ष के लिए गोद लिया जाता है। बेटियों का छठवीं क्लास से बारहवीं क्लास तक की पढ़ाई का खर्च भी इसमें शामिल रहता है। जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा हमारे जिले में समाजसेवियों एवं दानदाता दोनों हाथों से दिल खोल कर सेवा भारती संस्था की कन्याओ के लिए सहयोग कर रहे हैं।
इस सहयोग राशि से हम कन्याओं की पढ़ाई एवं रहने खाने की अच्छी से अच्छी व्यवस्था एवं देखभाल कर सकेंगे मेरा सभी समाजसेवियों से अनुरोध है कि इस संस्था मे जुड़कर कन्याओं के उज्ज्वल भविष्य सवारने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस अवसर पर विनीत राठी उपस्थित थे।