नर्मदापुरम। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में उबाल है। अब जिला मुख्यालय में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। आज करणी सेना के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के पास चक्काजाम किया और अपनी मांगों को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी।
आंदोलनकारी हत्या में शामिल लोगों को फांसी देने की मांग के नारे लगा रहे थे। उनकी यह भी मांग है कि इस घटना के पीछे कौन सी षड्यंत्रकारी शक्तियां हैं, उनका पता लगाया जाना चाहिए। उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है। सभी ने दिवंगत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इस दौरान आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो प्रदेश नेतृत्व के आदेश से संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
इस दौरान अपर कलेक्टर बबीता राठौर के आने के बाद चक्काजाम खोला गया और करणी सेना ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। करणी सेना के जिला अध्यक्ष विकास सिंह पवार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो गयी है, हमने उनको जल्द से जल्द सुनवाई पूरी कर फांसी देने की मांग की है। क्षत्राणी इकाई से श्रीमती गौरी तोमर ने कहा कि यह दादा सुखदेव सिंह की नहीं बल्कि प्रत्येक राजपूत की हत्या है, हमें इसका न्याय चाहिए, इसके पीछे किसका षड्यंत्र है, इसकी जांच हो, दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चले और उनको फांसी मिले यही हमारी मांग है।