आगरा और नेपानगर की जीत, कल होंगे रोचक मुकाबले

आगरा और नेपानगर की जीत, कल होंगे रोचक मुकाबले

गुरुवार को नेपानगर और जबलपुर, सुम्मी क्लब इटारसी-आगरा में मुकाबला
इटारसी।
गांधी मैदान पर खेली जा रही अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज नेपानगर और आगरा उत्तरप्रदेश की टीम ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। नेपानगर ने जलगांव महाराष्ट्र और आगरा ने इंदौर की टीम को हराया।

पहला मैच नेपानगर और जलगांव के मध्य खेला गया। नेपानगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट पर 198 रन बनाये। टीम के रवि तिवारी ने 36 गेंद पर 67 रन और तेजस महाजन ने 37 गेंद पर 65 रनों की पारी खेली। जलगांव के सत्यम तिवारी ने 4 ओवर में 34 रन देकर तीन और अशफाक ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिये।
जवाबी पारी में जलगांव की टीम 18.5 ओवर में 127 रन ही बना सकी और नेपानगर ने यह मैच 71 रनों से जीत लिया। जलगांव के हिमांशु खड़के ने 28 गेंद पर 27 रन बनाये। नेपानगर के रवि तिवारी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट लिये। उन्हें प्लेयर आफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

दूसरा मैच इंदौर और आगरा उत्तरप्रदेश के मध्य खेला गया। पहले खेलते हुए इंदौर की टीम ने लडख़ड़ाते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर कुल 148 रन बनाये। इंदौर के सतपाल ने 21 गेंद पर 34 और युवराज ने 20 गेंद पर 32 रन बनाये। जवाब में आगरा की टीम ेने 11.5 ओवर में ही 152 रन बनाकर मैच जीत लिया। आगरा के एसजी ने 23 गेंद पर 61 रन बनाये।
प्रतियोगिता में गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से नेपानगर और जेपी क्लब जबलपुर के मध्य पहला और सुम्मी क्लब इटारसी तथा आगरा उत्तर प्रदेश के मध्य दोपहर 1 बजे से दूसरा मुकाबला होगा। आज मैच के अम्पायर राजीव दुबे, हरीश हनोतिया, गुलशन और पीयूष बघेल भोपाल, स्कोरर राहुल वैष्णव और शोएब खान रहे।

आयोजन समिति चियर्स क्लब के अध्यक्ष तरुण पोपली, कार्यकारी अध्यक्ष भोजराज मूलचंदानी, संयोजक कुलभूषण मिश्रा, सचिव संजय पप्पू गुरयानी, सन्नी छाबड़ा, अर्पण दुबे, सोनू रैकवार ने क्रिकेट प्रेमियों से मैदान में टीमों का प्रदर्शन देने आने का अनुरोध किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!