इटारसी। अग्रकुल प्रवतक भगवान अग्रसेन जयंती (Lord Agrasen Jayanti) महोत्सव रविवार से स्थानीय अग्रवाल भवन (Agrawal Bhawan) में आयोजित किया जाएगा दस दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन खेलकूद, बौद्धिक कोशल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, साथ ही शाम को श्री अग्रसेन मेले (Shri Agrasen Fair) का आयोजन भी अग्रवाल भवन में किया जाएगा।
मेले का शुभारंभ शैतान सिंह पाल (Shaitan Singh Pal) अध्यक्ष इलेक्ट्रोनिक विकास निगम एवं डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) विधायक नर्मदापुरम इटारसी विधानसभा द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) रहेंगे कार्यक्रम शाम 7 बजे से शुरू होगा जो 11 बजे तक चलेगा तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल (Gulabchand Agrawal) ने बताया कि भगवान अग्रसेन की जयंती पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी। प्रथम दिन सुबह अग्रवाल भवन में समाज के बच्चों के लिए खेलकूद व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। शाम को श्री अग्रसेन मेला में समाज की महिलाएं व्यंजनों के स्टॉल लगाएंगी तथा बच्चे बौद्धिक स्टाल लगायेगे