नाव से गांव पहुंचे कृषि अधिकारी (Agricultural officer), फसलों को देखा

नाव से गांव पहुंचे कृषि अधिकारी (Agricultural officer), फसलों को देखा

होशंगाबाद। बारिश थमने के बाद संयुक्त संचालक कृषि (Joint director agriculture) व अन्य अधिकारियों ने विकासखंड होशंगाबाद (Block Hoshangabad) के ग्राम पर्रादेह, रंढ़ाल, बरंडुआ तालनगरी, अंधियारी, खेड़ला, हासलपुर आदि ग्रामों में पहुंचकर फ़सलों की स्थिति को देखा एवं किसानों से चर्चा कर उन्हें फ़सल बीमा कराने हेतु समझाया। ग्राम बरंडुआ एवं तालनगरी जो पानी से चारों ओर से घिरे है एवं जहां की फ़सल भी पानी में काफ़ी डूबी है, वहां पर नाव से पहुंच कर स्थिति को देखा। इस विजि़ट में संयुक्त संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Jitendra Singh) के साथ सहायक संचालक जवाहर कासदे (Jawahar Kasde), एसडीओ आरएल जैन (RL Jain), आरएईओ बीएस तोमर (BS Tomar), एनके उमरे(NK Umre), नायब तहसीलदार ललित सोनी (Lalit Soni), पर्रादेह सरपंच कन्हैयालाल वर्मा (Kanhaiyalal Verma)भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!