कृषि उपज मण्डी समिति दी सेवानिवृत्त कर्मचारी को विदाई

Post by: Rohit Nage

Agricultural produce market committee bid farewell to retired employee
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। कृषि उपज मंडी की सहायक ग्रेड-3 श्रीमती आभा गुप्ता को मंडी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में विदाई दी गई। वे इसी माह बनखेड़ी मंडी से सेवानिवृत्त हो रही हैं।

कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटैल, पूर्व अधीक्षक अनिल कुमार निरंजन एवं प्रभारी सचिव केसी बामलिया उपस्थित रहे। श्रीमती आभा गुप्ता को मंडी इटारसी में कार्यकाल के दौरान अच्छे कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति भेंट प्रदान की गई। कार्यक्रम में आभा गुप्ता के पति शीतल गुप्ता एवं परिजन उपस्थित रहे।

मंडी कर्मचारी राजेश इंगले, राजेन्द्र कुमार बरड़े, गौतम रघुवंशी, दीपक उज्जैनिया, सीताराम पवार, अनमोल सिंह, अक्षय पवार, कुंबर सिंह, गोपाल राय, शिवनारायण सिंह, नरेन्द्र सिंह राजपूत, श्रीमती अंजना सोलंकी, श्रीमती संतोष बैस, श्रीमती अन्नपूर्णा मालवीय, श्रीमती कंचन भुसारिया, श्रीमती श्वेता थामस सहित समस्त मंडी कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गौतम रघुवंशी ने किया।

error: Content is protected !!