– शेड, चेकपोस्ट सहित मेन गेट, सुलभ शौचालय और रोड बनाये जाएंगे
इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में रेलवे चौकी (railway post) के ठीक पीछे नयी थोक फल एवं सब्जी मंडी का निर्माण कार्य प्रारंभ है। नयी फल एवं सब्जी मंडी के लिए मध्यप्रदेश राज्य विपणन विकास निधि नियम 2000 (Madhya Pradesh State Marketing Development Fund Rules 2000) के अंतर्गत कृषि अनुसंधान एवं अधोसंरचना विकास निधि से 334.63 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में थोक फल एवं सब्जी मंडी का निर्माण हो जाने के बाद सब्जी एवं फलों के सभी थोक व्यापारियों को यहीं से अपना कारोबार करना होगा। फल एवं सब्जी मंडी का मुख्य गेट सोनासांवरी रेलवे गेट वाली रोड पर बनाया जा रहा है, इसके साथ ही चेकपोस्ट का निर्माण भी हो रहा है।
एक नजर नयी मंडी पर
– नयी फल एवं सब्जी मंडी में केले, संतरे, गाजर, पपीता, तरबूज, खरबूज सहित अन्य वस्तुओं के कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था प्रारंभ होगी जिससे किसानो को दूसरे स्थान पर नहीं जाना पड़ेगा। रेलवे जंक्शन होने के कारण रेलवे से परिवहन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है जिसका किसानों को लाभ होगा।
– फल एवं सब्जी मंडी की अधिसूचना 13 जनवरी 2020 को जारी की गई थी, फल-सब्जी मंडी के 25 लायसेंसी व्यापारी हैं। इटारसी क्षेत्र अंतर्गत आलू, प्याज, अदरक, लहसुन, गोभी, मैथी, पालक, टमाटर, बैंगन, मिर्ची, हरी धनिया, लौकी, आम, पपीता, अमरूद, केला, संतरा आदि की अधिकांश मात्रा में आवक होती है।
– इटारसी मंडी अंतर्गत प्रतिदिन चार से पांच टन सब्जी की आवक होती है तथा फल के रूप में केला, पपीता, संतरा, सेबफल, आम, अंगूर, तरबूज-खरबूज, ककड़ी की 5 से 10 क्विंटल प्रतिदिन की आवक होती है।
– भविष्य में मंडी प्रांगण में विपणन कार्य नियमित प्रारंभ होने से प्रतिस्पर्धा होगी जिससे अन्य आसपास तथा विभिन्न शहरों से भी आवक में वृद्धि होने की संभावना है।
कितनी राशि से क्या बनेगा
दो नग छोटे शेड का निर्माण कार्य (10 गुणा 50 मी.) फल सब्जी मंडी परिसर में 47.90 लाख रुपए।
– ओपन शेडों को हाई राइज शेडों में परिवर्तित करने का कार्य (20 गुणा 74 मीटर) 102.08 लाख रुपए।
– सीमेंट-कांक्रीट सड़क निर्माण (4500 वर्ग मीटर) फल सब्जी मंडी प्रांगण 101.14 लाख रुपए।
– गेट मय चैकपोस्ट निर्माण कार्य, फल सब्जी मंडी प्रांगण 39.93 लाख रुपए में।
– सुलभ शौचालय निर्माण कार्य फल-सब्जी मंडी प्रांगण इटारसी 22.47 लाख रुपए में।
इनका कहना है…
फल एवं सब्जी मंडी के अलग-अलग कामों की अलग-अलग अवधि है। कुल 9 माह में काम पूरा होना है और ठेकेदार ने आश्वस्त किया है कि निर्धारित अवधि में काम पूरा हो जाएगा।
राजेश मिश्रा, सचिव कृषि उपज मंडी इटारसी