- मंडी गेट बंद रहेगा, मंडी में ट्रैक्टर ट्राली प्रवेश, नीलामी कार्य नहीं होगा
इटारसी। होली पर्व (Holi festival) का अवकाश होने के कारण 14 से 19 मार्च तक 2025 मंडी में कोई कार्य नहीं होगा। होली, रंगपंचमी पर्व के कारण व्यापारियों, हम्माल, तुलावटियों संघों द्वारा दिये गये ज्ञापन, मांग के आधार पर प्रतिवर्ष अनुसार मण्डी प्रांगण इटारसी (Itarsi) में कृषि उपज का घोष विक्रय (नीलामी कार्य) बंद रहेगा तथा मंडी का प्रवेश द्वार भी बंद रहेगा।
मंडी में उपलब्ध आवक को दृष्टिगत रखते हुये कृषि उपज की आवक का 13 से 19 मार्च 2025 तक प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कृषि उपज मंडी प्रबंधन (Agricultural produce market management) ने किसानों से आग्रह किया है, कि अब 20 मार्च 2025 दिन गुरूवार को प्रात: 5:30 बजे से मण्डी इटारसी में प्रवेश दिया जायेगा, निर्धारित दिनांक व समय पर ही मंडी में अपनी उपज लेकर आएं।