कृषि विभाग के दल ने क्षेत्र भ्रमण कर देखी फसल की स्थिति

कृषि विभाग के दल ने क्षेत्र भ्रमण कर देखी फसल की स्थिति

होशंगाबाद। कृषि विभाग होशंगाबाद के निगरानी दल ने 31 जुलाई को ग्राम रढाल एवं परादेह में भ्रमण कर फसल की स्थिति का जायजा लिया। निगरानी दल में सहायक संचालक कृषि योगेंद्र बेड़ा (Assistant Director Agriculture Yogendra), अनुविभगाय अधिकारी कृषि राजीव यादव (Sub-Divisional Officer Agriculture Rajiv Yadav) एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एनके उमरे (Rural Agriculture Extension Officer NK Umre) शामिल रहे।
सहायक संचालक कृषि योगेंद्र बेड़ा ने बताया कि वर्तमान में धान फसल की रोपाई पूर्ण हो चुकी है एवं धान की फसल अच्छी स्थिति में है। फसल में किसी प्रकार का रोग एवं कीट का प्रकोप नहीं है। किसानों को सलाह दी गई है कि किसान यूरिया की टॉप ड्रेसिंग वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित मात्रा में ही करें। अभी वर्तमान में बारिश होने के कारण खेतों में नमी है, अत: किसान यूरिया की टॉप ड्रेसिंग कर सकते हैं। साथ ही मृदा में आवश्यकतानुसार जिंक एवं सल्फर भी दे सकते हैं। खेत में धान की फसल पर रससूचक कीड़ों का प्रभाव दिखाई देने पर किसान इमिडाक्लोप्रिड या एसिटेमीप्रिड का भी छिड़काव कर सकते हैं। भ्रमण के दौरान सरपंच कन्हैया लाल वर्मा, कृषक रवि शंकर वर्मा, डोरीलाल, राजेंद्र गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!