कृषि मंत्री ने होशंगाबाद को कोरोना मुक्त बनाने का दिलाया संकल्प

कृषि मंत्री ने होशंगाबाद को कोरोना मुक्त बनाने का दिलाया संकल्प

पटेल ने की जिले में कोरोना संक्रमण की पंचायतवार की विस्तृत समीक्षा

होशंगाबाद/सोहागपुर। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मुहिम चलाकर सर्दी, जुकाम एवं बुखार के मरीजों को घर-घर जाकर सर्व कर मेडिकल किट (Medical Kit) का वितरण किया जाए, ताकि कोरोना पर प्राथमिक स्तर पर ही प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। कृषि मंत्री श्री पटेल ने होशंगाबाद के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनपद एवं निकायों के मैदानी अमले को होशंगाबाद को कोरोना मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया। कृषि मंत्री पटेल ने 9 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होशंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की ब्लॉक व पंचायतवार विस्तृत समीक्षा की। श्री पटेल ने सभी विकास खंडों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से ग्राम पंचायतवार कोरोना संक्रमण की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिक संक्रमण वाले ग्राम पंचायतों के सचिव व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर विशेष अभियान चलाकर डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से सर्दी, जुकाम व बुखार के मरीजों को चिन्हित कर मेडिकल किट का वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के मैदानी अमले द्वारा बाहर से आने वाले नागरिकों पर निगरानी रखी जाए और उन्हें आवश्यक रूप से क्वॉरेंटाइन करें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं कोविड मरीजों के उपचार के लिए बनाई गई प्रभावी त्रिस्तरीय रणनीति पर संतोष व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!