ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए पानी 5 अप्रैल से छोड़ा जाए

ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए पानी 5 अप्रैल से छोड़ा जाए

भाकिसं ने कहा, 55 दिन पर्याप्त पानी किसानों को मिले
इटारसी। भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) के प्रतिनिधिमंडल की बैठक इटारसी अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub-Divisional Officer Madan Singh Raghuvanshi) की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में तहसीलदार राजीव कहार, जनपद सीईओ वंदना कैथल, विद्युत उप महाप्रबंधक पूनम तुमराम, मंडी सचिव राजेश मिश्रा, सहकारी बैंक प्रबंधक, सिंचाई विभाग अधिकारी उपस्थित रहे ।
भारतीय किसान संघ ने विभागों के अधिकारी से कृषि संबंधी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की। कुछ समस्याओं का त्वरित निराकरण हुआ एवं कुछ समस्याओं का भविष्य में निराकरण का आश्वासन अधिकारियों ने किसानों को दिया है। संघ के मीडिया प्रभारी नरेंद्र गौर ने बताया कि भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों की विभिन्न विभागों के साथ बैठक में सार्थक चर्चा हुई एवं विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी है। कई शासन स्तर के मामले हैं जिन्हें भेजा है।

किसानों की समस्या

– रबी उपार्जन में किसानों से 20 प्रति क्विंटल छन्ना लगाने हेतु बाध्यता है, जिसे समाप्त कर पूर्व की भांति ही उपार्जन किया जाए।
– उपार्जन में अधिकारियों की सतत मॉनिटरिंग एवं किसानों की आवश्यकता एवं सुविधाओं का संपूर्ण ख्याल रखा जाए।
– उपार्जन कार्य में ट्रालियों को टोकन के आधार पर प्रवेश दिया जाए।
– ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने की कार्रवाई अभी से की जाए जिससे बाद में असमंजस की स्थिति न बने।
– ग्रीष्मकालीन मूंग हेतु इटारसी तहसील में 5 अप्रैल से ही नहरों में पानी छोड़ा जाए एवं 5 अप्रैल से 55 दिन तक पानी इटारसी तहसील के किसानों को पर्याप्त मिले।
– आगजनी से बचाव हेतु गेहूं की कटाई होने तक दिन के समय बिजली बंद रखकर रात के समय बिजली प्रदान की जाए।
– वर्तमान में फसल की कटाई में 15 दिन है, एवं मूंग की बोनी में भी 15 दिन हं, इसी अंतराल में बिजली के तारों झुके हुए पोल का शीघ्रता से मेंटेनेंस किया जाए ।
– सब स्टेशनों में ओवरलोड ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाया जाए एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएं।
– मेंटेनेंस का कार्य प्रतिमाह एक नियत तिथि पर किया जाए जिसकी पूर्व सूचना किसानों को दी जाए ।
– मूंग की फसल हेतु बिजली शिफ्टिंग सुबह 8:00 बजे से शाम 6 बजे तक एवं रात 9:30 बजे से सुबह 7:30 बजे तक किया जाए ।
– जमानी सब स्टेशन के अंतर्गत तालपुरा एवं गुर्रा सबस्टेशन अंतर्गत चांदोन में अतिरिक्त उप सब स्टेशन बनाय जाए।
– मूंग की फसल हेतु अस्थाई कनेक्शन 60 दिन का दिया जाए ।
– नहरों में प्रत्येक माइनर में फुल गेज से ग्रीष्मकालीन मूंग हेतु पानी चलाया जाए।
– राजस्व पटवारियों का सप्ताह में 2 दिन अपने हल्का मुख्यालयों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।
– इटारसी तहसील परिसर में पटवारी कक्ष का निर्माण कार्य शीघ्रता से किया जाए।
– बंटवारा एवं नामांतरण प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए जिससे किसान परेशान ना हो।
– खेतों में जाने वाले गोह अथवा मार्गों से अतिक्रमण हटाया जाए एवं उनका सीमांकन कर निर्माण कार्य कराया जावे ।
– जिन ग्राम पंचायतों में गौशाला बनी हुई है उनका रखरखाव पर विशेष ध्यान देकर देखरेख हेतु पशु चिकित्सक नियुक्त किए जाएं।
– जिन किसानों का बैंकों ने प्रीमियम काटा है, उनका फसल बीमा शीघ्रता से दिया जाए एवं फसल बीमा वितरण में जो विसंगतियां हंै शीघ्रता से दूर करके वंचित किसानों को इसका लाभ दिया जाए।
– इटारसी तहसील के रामपुर सोसाइटी में पूर्व में घोटाला हुआ था किंतु उक्त घोटाले का दंश अभी तक किसान झेल रहे हैं। खाताधारक किसान अभी तक परेशान हैं, शीघ्रता से सोसाइटी का संचालन पूर्व की भांति ही किया जाए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!