इटारसी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंगदल (International Hindu Council National Bajrang Dal) ने संगठन के स्थापना दिवस पर भगवा रैली निकाली। संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगडिय़ा ने 24 जून 2018 में संगठन की स्थापना की थी।
मीडया प्रभारी अनुराग गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के ऑडिटोरियम में लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अंतरराष्ट्रीय परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की स्थापना हुई और फिर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए आखिरी आंदोलन 19 अक्टूबर 2018 में डॉ प्रवीण तोगडिय़ा के नेतृत्व में लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचकर आखिरी आंदोलन किया था।
2020-21 में हमें तोडऩे के लाखों प्रयास किए। जब हम नहीं टूटे तो हमें न जाने कितनी बार शून्य का सामना भी करना पड़ा, हम तब भी नहीं टूटे। कुछ समय स्वयं के लिए शांति के बाद आज फिर 2022-23 में लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़ रहे हैं।
आज प्रांत मंत्री जगवीर राजवंशी के नेतृत्व में इटारसी नगर में भव्य भगवा रैली का आयोजन किया जो श्री खेड़ापति मंदिर पुरानी इटारसी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण कर रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ कर समापन किया। आज संगठन की ग्रामीण टोलियों ने बड़ी संख्या में पौधरोपण भी किया।
इस दौरान विभाग महामंत्री ओम प्रकाश राणा, विभाग मंत्री विनोद कसार, जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर, नगराध्यक्ष नीरज सोनपुर, जिला महामंत्री अखिल पटेल, जिला उपाध्यक्ष जीत सिंह, जिला मंत्री दिलीप सराठे, विभाग उपाध्यक्ष गौरव बाथम, नगर सचिव राधे व्यास, अंकित नगराध्यक्ष अमन तोमर, अभिषेक यादव, नगर उपाध्यक्ष आदित्य पटेल, जिला उपाध्यक्ष राहुल चौरे, शुभम कश्यप, अंकित सचान, ऋषभ राजपूत हेमांग, अमन सागोरिया, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।