इटारसी। सीपीई कर्मचारी साख सहकारी सोसायटी मर्यादित इटारसी (CPE Employees Credit Cooperative Society Maryadit Itarsi) के संचालक मंडल के सदस्यों हेतु निर्वाचन में 18 प्रत्याशी थी जिसमें से कामगार यूनियन (Workers Union) के छह और बीपीएमएस (BPMS) के तीन प्रत्याशियों को सफलता मिली। 2 महिला प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध विजय हो गई थी।
9 सीट के लिए चुनाव संपन्न हुए। शालिनी पगारे (Shalini Pagare) और प्रीति उइके (Preeti Uike) पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थीं। चुनाव में सुभाष राजपूत 55, दिलीप सोलंकी 46, गुरविंदर सिंह 45, सुरेंद्र धुर्वे 40, विनोद कलोशिया 39, अतुल श्रीवास 37, अमर सिंह 36, सतेन्द्र सिंह 36, महेंद्र चौधरी 36 वोट लेकर विजयी रहे। सभी विजय प्रत्याशियों ने सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।