अजय बने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नर्मदापुरम संभाग प्रभारी

अजय बने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के नर्मदापुरम संभाग प्रभारी

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग (Madhya Pradesh Congress Scheduled Caste Department) के प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल (Bhopal) प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन (Congress Office Indira Bhawan) में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी (Suresh Pachauri), नवनियुक्त महापौर मुरैना शारदा सोलंकी, नवनिर्वाचित महापौर जबलपुर (Jabalpur) जगत बहादुर अन्नू भैया, जबलपुर के विधायक तरुण भनोट (MLA Tarun Bhanot), भोपाल पश्चिम विधायक पीसी शर्मा (Bhopal West MLA PC Sharma) व मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत करने विचार विमर्श हुए। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सभी प्रदेश संयोजकों को पद मुक्त किया व संभाग के प्रभारियों को पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath), पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की अनुशंसा पर नर्मदापुरम संभाग से इंजीनियर अजय अहिरवाल को संभाग प्रभारी बनाया गया। अजय अहिरवाल को संभाग प्रभारी बनने पर संगठन व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय, पंकज राठौर, किशोर मैना, सम्राट तिवारी, नारायण सिंह ठाकुर, विजय बाबू चौधरी, परमजीत सिंघ लाली सलूजा, अशोक जैन, रामशंकर सोनकर, दिलीप गोस्वामी, अनूप गाचले, कन्हैयालाल बामने, संजय विंडोले, नंदकिशोर शर्मा, दिलीप अहिरवार, संतोष बामने, कपिल अहिरवार सहित सैकड़ों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!