नर्मदापुरम। अधिवक्ता अजय प्रकाश श्रीवास्तव को भाजपा विधि प्रकोष्ठ का संभाग सह प्रभारी बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नर्मदापुरम संभाग प्रभारी पंकज जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, प्रेमशंकर वर्मा, विजयपाल सिंह, ठाकुरदास नागवंशी की सहमति से विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी ने नर्मदापुरम संभाग में कार्य विस्तार को देखते हुए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नर्मदापुरम संभाग सह प्रभारी के पद पर अजय प्रकाश श्रीवास्तव अधिवक्ता की नियुक्ति की घोषणा की है। इनकी नियुक्ति पर विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठों का आभार माना।