नर्मदापुरम। विगत 4 वर्ष से अधिक निराहारी अवधूत सिद्ध महायोगी दादागुरु की नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा जमात के साथ 7 मार्च को शाम 4 बजे चक्कर रोड से नर्मदापुरम में प्रवेश करेगी।
परिक्रमा यात्रा मीनाक्षी चौक, एनएमवी कॉलेज, रामजी बाबा, सतरास्ता, इंदिरा चौक, मोरछली चौक, सराफा से काली मंदिर जुमेराती होती हुई दादाकुटी बसंत टॉकीज के बाजू में रात्रि पड़ाव करेगी। नगरवासी भक्त जनसमूह द्वारा परिक्रमा यात्रा एवं दादागुरु के दर्शन एवं स्वागत यात्रा मार्ग पर विविध स्थानों पर किया जाएगा। यात्रा में साधु संत, गणमान्य नागरिक व विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
यात्रा शाम लगभग 6 बजे साहू धर्मशाला के पास दादा कुटी प्रांगण पहुंचेगी। यहाँ भजन संध्या, दादागुरु का संवाद, आशीर्वचन, महाआरती एवं भंडारा महाप्रसादी आयोजित की गई है।यात्रा समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से माँ नर्मदा के भक्त सिद्ध महायोगी के दर्शन के लिए यात्रा स्वागत में शामिल होकर व श्री दादाकुटी पहुंचने का आग्रह किया है।
अखण्ड निराहारी दादागुरु : नर्मदा परिक्रमा का नर्मदापुरम में प्रवेश 7 मार्च को

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
