अखिल भारतीय रजक महासंघ की जिला बैठक

अखिल भारतीय रजक महासंघ की जिला बैठक

महेश बाथरे बने अभा रजक महासंघ Akhil Bhartiya Rajak Mahasangh के जिलाध्यक्ष

होशंगाबाद। अखिल भारतीय रजक महासंघ Akhil Bhartiya Rajak Mahasangh जिला होशंगाबाद की जिला बैठक रविवार को हुई। अभा रजक महासंघ नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी City President Manish Pardeshi ने बताया कि बैठक की शुरुआत मां नर्मदा और संत गाडगे बाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुई।

बैठक का मुख्य उद्देश्य रजक महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार था। इस बैठक में सर्वसम्मति से अखिल भारतीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा ने समाज के संरक्षक लीलाधर मनवारे, सुश्री विजया कदम, रतनलाल कन्नौजिया, रमेश कन्नौजिया, मधुसूदन बाथरे, मुन्नालाल रजक, लालमन मालवीय की अनुशंसा पर होशंगाबाद के महेश बाथरे को जिलाध्यक्ष चुना। बैठक में नंदलाल भगोरिया, संतोष श्रीवास्तव, अशोक मालवीय, चंद्रभान कन्नौजिया, कैलाश भगोरिया, गणेश मालवीय, मोहन मालवीय, कैलाश रजक, महेश उदयपुरिया, संजय मालवीय, मोतीलाल भगोरिया, राजेन्द्र मालवीय, दुर्गेश सोनिया, गुलाब कन्नौजिया सहित जिले भर से रजक समाज के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में रजक समाज द्वारा किए सेवा कार्यों व समाजजनों की मदद की जानकारी दी। संरक्षक लीलाधर मनवारे ने कहा कि हमारे समाज को कुरीतियों से निकलकर एक सूत्र में पिरोकर चलने की आवश्यकता है। हमारे समाज में भी अब कई प्रतिभाएं निकलकर सामने आ रहे हैं, यह हमारी पूंजी है। जिलाध्यक्ष महेश बाथरे ने कहा कि अब हमारा रजक समाज संगठित हो गया है। राजनीतिक क्षेत्र में रजक समाज का प्रतिनिधित्व बढ़े इसके लिए राजनीतिक पार्टी के प्रमुखों से मिलकर समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग हम करेंगे। इस दौरान बैठक में जिला अध्यक्ष महेश बाथरे ने जिला कार्यकारिणी का भी विस्तार समाज के संरक्षक मंडल के सदस्यों से चर्चा कर किया।

जिला कार्यकारिणी में इन्हें मिला स्थान

उपाध्यक्ष अशोक मालवीय उदयपुरिया, वीरेंद्र तिलोटिया, रामगोपाल मालवीय, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश कन्नौजिया, महामंत्री श्याम परदेशी, किशन मालवीय, जिला सचिव चंद्रभान कन्नौजिया, कोषाध्यक्ष शंकर परदेशी, सह सचिव सज्जन मालवीय, प्रकाश केनेकर, संजय भौसले, रामजीवन अहीरे, जिला संगठन मंत्री संजय मनवारे, जिला सलाहकार समिति में लालमन मालवीय, अशोक परदेशी, भोलाराम बनोरिया, महेश उदयपुरे, दिलीप परदेशी को बनाया है। युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इटारसी के अभिषेक कन्नौजिया को बनाया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!