खाटू श्याम के लिये साईकिल से रवाना हुए अक्की जायसवाल का किया स्वागत

Post by: Aakash Katare

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम स्थित वैदिक विहार कॉलोनी निवासी युवा अक्की जायसवाल बाबा के दरबार खाटू श्याम जी के लिये सोमवार को साईकिल से अकेले हुए रवाना।

भाजपा संभागीय कार्यालय मंत्री हंस राय ने उनका स्वागत सम्मान किया। युवा अक्की जायसवाल ने बताया कि बाबा की कृपा ने पुलिस में नौकरी दिलाई। हंस राय ने बताया कि अक्की आज तक राजस्थान के सीकर जिले के एक छोटे से कस्बे खाटू में विराजमान बाबा श्याम के मंदिर अभी तक नहीं गए और पहली यात्रा ही साइकिल से करने का एक बड़ा निर्णय लिया वह भी अकेले, इससे इनका बाबा श्याम के प्रति सच्चा समर्पण दिखाई देता है।

अक्की जायसवाल का श्याम लाडले परिवार नर्मदापुरम के हंस राय, विशाल वर्मा, गौरव मित्तल, सनी लालवानी एवं सभी सदस्यों ने भोपाल चौराहे पर पुष्प माला से स्वागत कर उत्साहवर्धन बढ़ाया। जहां से श्री जायसवाल ने अपनी यात्रा की शुरुआत की। श्री जायसवाल अगले 10 दिनों तक साइकिल चलाकर लगभग 750 किलोमीटर की यात्रा कर खाटू श्याम जी पहुंचेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!