अक्षत तिवारी का मध्यप्रदेश की फुटबॉल टीम में चयन

अक्षत तिवारी का मध्यप्रदेश की फुटबॉल टीम में चयन

इटारसी। शिक्षा विभाग द्वारा 10 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाली 66 वी राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता (66th National School Football Competition) के लिए इटारसी (Itarsi) के अक्षत तिवारी (Akshat Tiwari) का मप्र की फुटबाल टीम में चयन हो गया है। यह प्रतियोगिता भोपाल (Bhopal) में आयोजित होगी। मध्य प्रदेश की चयन ट्राइल में शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के 9 संभाग सहित जनजाति कार्य विभाग की खिलाडिय़ों ने अपनी किस्मत आजमाई।

उल्लेखनीय है कि नर्मदापुरम संभाग के शहर इटारसी से अक्षत तिवारी पिता प्रीतम तिवारी ने 19 वर्ष बालक फुटबॉल की मध्य प्रदेश टीम में अपनी जगह बना ली। अक्षत नर्मदा पुरम संभाग का एकमात्र खिलाड़ी है, रेलवे बॉयस फुटबॉल क्लब का खिलाड़ी होने के साथ-साथ यह डीपी दुबे मेमोरियल विद्यालय का छात्र है। अक्षत 1 से 9 जून तक होने वाले फ्री नेशनल गेम प्रशिक्षण लेगा और साथ ही 10 से 13 जून तक आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।

छात्र के चयन होने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम अरविंद सिंह (Arvind Singh), जिला शिक्षा अधिकारी एसपी एस बिसेन (SP S Bisen), संभागीय खेल अधिकारी गजेंद्र सुराजिया ((Gajendra Surajia)), अश्वनी मालवीय, जिला फुटबॉल संघ सचिव दीपक परदेसी, प्रीतम तिवारी, फाइटर क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं फाइटर क्लब प्रमुख भागवत सिंह रेलवे वॉइस फुटबॉल क्लब के समस्त खिलाड़ी, गुरमुख सेनी, उमेश बरैया, राजेश बिलिया, संतोष यादव, अरविंद शर्मा, रेलवे की दोनों यूनियन सहित जिले के फुटबॉल क्लब सदस्यों ने उत्साह के साथ बधाई दी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!