अक्षय कुमार ने 21 जून को ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग शुरू की

Post by: Poonam Soni

23 को ‘पृथ्‍वीराज’ का बोल्‍ट ऑन ट्रैक शेड्यूल

मुंबई। एक्टर अक्षय कुमार कोरोना काल में भी सबसे तेज गति से फिल्‍मों की शूटिंग पूरी कर रहें हैं। 21 जून को जहां उन्‍होंने आनंद एल राय की ‘रक्षाबंधन’ (Rakshabandhan) की शुटिंग शुरू की है। वहीं 23 जून आते-आते उन्होंने यशराज बैनर (Yashraj Banner) की ‘पृथ्‍वीराज’ की शूटिंग कंप्‍लीट कर ली है। उनके करीबियों ने इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने यह भी बताया कि फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन (Post Production) का काम भी बहुत हद तक पूरा हो चुका है। फिल्‍म की एडिटिंग पूरी हो चुकी है। वीएफएक्‍स वाले हिस्‍से बस पूरे किए जा रहे हैं। बैनर की कोशिश इसे इसी साल दीवाली पर रिलीज करने की है।

वीएफएक्‍स के मद्देनजर बोल्‍ट ऑन ट्रैक शेड्यूल किया पूरा
सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स ने बताया, “अक्षय कुमार ने वीएफएक्‍स के मद्देनजर बोल्‍ट ऑन ट्रैक शेड्यूल पूरा किया। उन्‍होंने 11 जून से ही इसकी खातिर शूट रिज्‍यूम कर लिया था। ज्‍यादातर शूटिंग स्‍टूडियो में की गई। एक दिन का शेड्यूल फिल्‍मसिटी के हेलीपैड पर था। अक्षय कुमार के अलावा सोनू सूद ने भी शूटिंग रिज्‍यूम कर दी थी। मानुषी छिल्‍लर पहले ही शूट कंप्‍लीट कर चुकी थीं। वो 11 जून से 23 जून वाले पोर्शन में नहीं थीं।”

बोल्‍ट शूट के जरिए 23 जून तक अक्षय के सीन फिल्‍माए गए
तकनीकी तौर पर बोल्‍ट शूट उस सिचुएशन में यूज होता है, जब असल एक्‍टर किसी कारणवश सेट पर न हो। चूंकि 18 जून से अक्षय कुमार ‘रक्षाबंधन’ की तैयारियों में जुट रहे थे। ऐसे में 11 जून के बाद तीन से चार दिन उनके शॉट ले लिए गए। उसके बाद बोल्‍ट शूट के जरिए 23 जून तक उनके सीन फिल्‍माए गए।”

अक्षय ने 110 दिन में ‘पृथ्‍वीराज’ की शूटिंग पूरी की
सूत्रों ने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि ‘पृथ्‍वीराज’ पर भी तकनीकी टीम ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ की रिपीट की गई है। साउथ अफ्रीका के स्‍टंट डायरेक्‍टर फ्रांज स्‍पिलहॉस ने अक्षय के एक्‍शन डिजाइन किए। उन्‍होंने इसी बैनर की फिल्‍म ‘शमशेरा’ और ‘वॉर’ में भी काम किया है। अक्षय के करीबियों ने एक और बात बताई। वह यह कि ‘पृथ्‍वीराज’ उनके करियर की पहली ऐसी फिल्‍म होगी, जिसे शूट होने में तकरीबन 110 दिन लगे हैं। अमूमन वह अपनी फिल्‍म 30 से 40 दिनों में पूरी कर देते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!