अक्षय-नुपूर का म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ हुआ रिलीज

Post by: Poonam Soni

MUMBAI: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और नुपूर सेनन के म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ को रिलीज कर दिया गया है। अक्षय ने खुद भी अपने इस म्यूजिक वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ” ‘फिलहाल, मेरा पहला म्यूजिक वीडियो कुछ नया और फन के लिए किया था। मगर ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ आप सभी के अपार प्यार का रिजल्ट है। अब आपके हवाले। पूरा गाना रिलीज हो चुका है।” ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ को बी प्राक ने गाया है और इसके बोल जानी ने लिखे हैं। गाने को अरविंद खैरा ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि ‘फिलहाल 2’ का पहला पार्ट ‘फिलहाल’ साल 2019 में रिलीज हुआ था और गाना सुपरहिट रहा था।

https://www.instagram.com/p/CQ-xJw3lm1a/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Comment

error: Content is protected !!