
मंगला एक्सप्रेस में बम की सूचना पर अलर्ट, सुरक्षा बलों को किया सतर्क
– मिसरोद स्टेशन पर रोककर जांच की, सूचना झूठी निकली
इटारसी। हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) से चलकर एर्नाकुलम (Ernakulam) जाने वाली गाड़ी संख्या 12618 मंगला एक्सप्रेस (Mangala Express) में आज 10.07.2023 को बम (Bomb) होने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल (Police Control Room Bhopal) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को प्राप्त हुई, जो जीआरपी कंट्रोल (GRP Control) के माध्यम से आरपीएफ कंट्रोल (RPF Control) को मिलते ही तुरंत रेल सुरक्षा बल कर्मियों को सतर्क किया गया।

ट्रेन भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) से रवाना होकर रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) से पास हो रही थी, जिसे मिसरोद स्टेशन (Misrod Station) पर 17.07 बजे पहुंचने पर रोका गया। जहां आरपीएफ, वाणिज्य एवं जीआरपी के अधिकारी, जवान, बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गए। स्थानीय प्रशासन भी मौके पहुंच गया। पूरी गाड़ी की बारीकी से जांच की गई।
जांच करने पर कहीं भी कोई संदिग्ध, विस्फोटक सामग्री ट्रेन में नहीं मिली। इसके उपरांत ट्रेन को यात्रियों सहित 18.48 बजे गन्तव्य की ओर रवाना किया गया। बम की सूचना मिलने पर इटारसी रेलवे स्टेशन ( Itarsi Railway Station) पर भी बड़ी संख्या में सिटी पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी और बम निरोधक दस्ता पहुंच गया था।