भाई से हुए झगड़े में समझाने गये अली ईरानी को चाकू मारा

इटारसी। अपने भाई से कुछ युवकों के साथ हुए झगड़े में समझाने गये अली ईरानी को युवकों ने चाकू मार दिया। उसकी पसली में गंभीर चोट आयी है और उसका उपचार अस्पताल (Hospital) में किया जा रहा है।घटना 29 मार्च की रात करीब डेढ़ बजे की है। एएसआई रामराव उईके मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस (Police)के अनुसार अजय कतिया के घर के सामने स्ट्रीट लाइट के नीचे मेन रोड पत्ती बाजार (Main Road Patti Bazar)में ईरानी डेरा निवासी अली ईरानी पिता सलीम ईरानी 23 वर्ष अपने भाई के साथ हुए झगड़े पर आरोपी युवकों अक्कू उर्फ आकाश, बिट्टू टारजन, हर्ष ठाकुर, सुमित मनवारे और दुर्गेश को समझाने पहुंचा तो सभी ने एकराय होकर उसे गालियां दी और जान से मारने की नीयत से चाकू से वार कर दिया। चाकू उसकी पसलियों में लगा है। पुलिस ने मारपीट सहित हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध किया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।