बांध से छोड़ा जा रहा 200681 क्यूसेक पानी
इटारसी। लगातार हो रही बारिश और तवा के कैचमेंट क्षेत्र में पानी की बंपर आवक को देखते हुए बांध के सभी तेरह गेट 9-9 फीट तक खोल दिए गए हैं। बांध से 2 लाख 861 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध से पानी छोड़ने के कारण नर्मदापुरम में नर्मदा के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी। उधर जबलपुर क्षेत्र में भी बारिश के कारण बरगी बांध के गेट खोले गए हैं। बरगी का पानी जब नर्मदापुरम पहुंचेगा तो यहां जल स्तर तेजी से बढ़ेगा।
तवा बांध प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में तवा बांध में 225000 कि उसे पानी की आवक हो रही है बांध से तेरा गेट 99 फीट खोलकर 2681 कि उसे पानी छोड़ा जा रहा है आज तव के कैचमेंट एरिया में 17.80 एमएम बारिश हुई वर्तमान में बांध का जलस्तर 1166 फीट पहुंच चुका है जो इसकी 100% जल भराव क्षमता है ऊपरी क्षेत्रों में बारिश को देखते हुए बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। उधर जबलपुर क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।
वर्तमान में बरगी बांध का जलस्तर 422. 85 मीटर है जो जल भराव क्षमता से अधिक है और लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। बांध के कैचमेंट एरिया में विगत 48 घंटे में 79 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है। अभी बांध के सात गेट से 1092 क्यूमैक पानी छोड़ा जा रहा है। शाम 5:00 बजे 3288 क्यूमेक जल की निकासी तेरह गेट खोलकर की जाएगी, जिन्हें 1.65 मीटर तक खोला जाएगा। बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री ने लोगों से नर्मदा के घाटों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।