इटारसी। बुधवार को इटारसी के तीन और नयायार्ड तथा आर्डनेंस फैक्ट्री (Ordnance factory) के सेंटर मिलाकर पांच सेंटर पर कोरोना के टीके लगाये जाएंगे। आज लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन का काम डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय के वैक्सीनेशन सेंटर पर किया गया है। आज 419 लोगों को टीके लगे हैं जबकि लक्ष्य 400 का था। सिविल अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent-in-charge Dr. RK Chaudhary) के अनुसार कल बुधवार को सभी पांच स्थानों पर वैक्सीनेशन का काम होगा। उन्होंने बताया कि आज शहरी क्षेत्र में कुल 15 लोगों कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, शेष चार अन्य सेंटर की हैं। इस तरह कुल 19 लोग आज पॉजिटिव हैं। बुधवार को होने वाले वैक्सीनेशन के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन की 16 सौ डोज मिले हैं।