---Advertisement---

केंद्र की योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले

By
On:
Follow Us
  • – सीईओ जिला पंचायत ने यात्रा तैयारियों की बैठक में दिये निर्देश

नर्मदापुरम। केन्द्रीय योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से देश में हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने प्रदेश के साथ ही नर्मदापुरम में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह यात्रा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में से गुजरेगी और केन्द्रीय योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करवायेगी।

जिले के समस्त विभागों की यात्रा में अहम भूमिका रहेगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आज कलेक्टोरेट कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और सीएमओ से चर्चा कर यात्रा की तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा जाएगी।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को मिले। ग्राम स्वराज अभियान, विस्तारित ग्राम स्वराज अभियान, प्रमुख योजनाओं का शत प्रतिशत कवरेज सुनिश्चति करने संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिये 7 प्रचार वाहन जिले में आयेंगे, जिसमें बड़े वाहन नगरीय क्षेत्र के लिये तथा छोटे वाहन ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर भारत सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीडियो संदेश के प्रसारण के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की सफलता की कहानी भी वीडियो फिल्म के माध्यम से प्रसारित की जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से शासन की प्रमुख योजनाओं के बारे में नागरिकों को बताया जाएगा। साथ ही योजनाओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन होगा।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेंगे

जिला पंचायत के सीईओ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जाएंगे। इनमें सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। शिविर स्थलों पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों के आवेदन भी प्राप्त किये जाएंगे साथ ही ऐसे किसान, पशु पालक, मछुआरे, जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, उनके आवेदन लेने और संबंधित बैंकों से समन्वय कर क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी की जाएगी। कैम्प में आधार कार्ड के अपडेशन का कार्य और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ भी वितरित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रमुख उद्देश्य यात्रा का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्र प्रचार की गतिविधियों आम नागरिकों में योजनाओ के प्रति जागरूकता लाना है। सभी पात्र हितग्राहियों तक योजनाओं की पहुंच बनाना जो किन्हीं कारणों से इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं। केन्द्र की योजनाओं के संबंध में जानकारी का प्रसार करना एवं नागरिकों और लाभार्थीयों से योजनाओं के संबंध उनके अनुभव जानना हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियां

जिले में जहां जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायतों स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियां संचालित की जायेगी जिसमें जागरूकता, सामुदायिक, सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल हैं। सूचना-शिक्षा-संचार वेन, आईटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाये जायेंगे। जिला, ग्राम पांचायत और स्थानीय शासन की समिति और केन्द्र सरकार के संगठन और संस्थाओं से प्लानिंग, समन्वय और निगरानी की जायेगी।

सुचारू रूप से की जाए धान खरीदी

बैठक में को जिला पंचायत श्री रावत ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें। खरीदी के दौरान केंद्र पर समिति और मार्कफेड के सर्वेयर मौजूद रहे। खरीदी में किसानों को कोई परेशानी ना हो इसका विषय ध्यान रखें। सुचारू रूप से धान खरीदी की जाए। बताया गया कि जिले में अभी तक 563 किसानों से 4990 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई हैं। जिले में अभी तक 7600 किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराया गया है।

शिकायतों का त्वरित निराकरण करें

सीईओ जिला पंचायत श्री रावत ने बैठक में विभागवार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। निराकरण में अनावश्यक लेट लतीफी ना हो उसका विशेष ध्यान रखें। 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का भी निराकरण कराएं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!