इटारसी। तवा बांध(Tawa bandh) में पानी आने की रफ्तार कम होने के बाद बांध प्रबंधन ने शाम 7 बजे सभी गेट(gate) बंद कर दिये हैं। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1161.20 फुट पर था। लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में बारिश नहीं होने और पानी आने की मात्रा सीमित होने से गेटों को बंद कर दिया गया। इस तरह से तवा के गेट से एक दिन में 11 घंटे पानी छोड़ा गया।
तवा बांध के सभी पांच गेट बंद हुए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com








