ऑल इंडिया फुटबाल : जबलपुर, बैंगलुरु और तमिलनाडु पुलिस ने जीते अपने मैच

Post by: Rohit Nage

All India Football: Jabalpur, Bangalore and Tamil Nadu Police won their matches

इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब एवं जिला फुटबॉल संघ नर्मदापुरम द्वारा आयोजित ऑल इंडिया फुटबॉल नर्मदापुरम गोल्ड कप प्रतियोगिता श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल खेड़ा में चल रही है। आज का प्रथम मैच पैरामाउंट पुलिस लाइन बनाम भारती क्लब जबलपुर के मध्य खेला गया। 4-0 से भारती क्लब जबलपुर विजयी रही। भारतीय क्लब जबलपुर के खिलाड़ी जर्सी नंबर 8 उमेश को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।

आज का दूसरा मैच बीईजी बेंगलुरु बनाम बीयू भोपाल के बीच खेला गया जिसमें 6-1 बैंगलुरु विजय रही। जर्सी नंबर 8 को प्लेयर ऑफ द मैच दिया। तीसरा मैच तमिलनाडु बनाम लायन एफसी जबलपुर के मध्य खेला गया। तमिलनाडु टीम 3-1 विजय रही। तमिलनाडु के शानदार खिलाड़ी जर्सी नंबर 25 को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया।

प्रथम मैच के मुख्य अतिथि जय किशोर चौधरी, जिम्मी कैथवास, डीएफए सचिव दीपक परदेसी, चिन्ना राव, अरविंद ठाकुर, संदीप चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित रहे। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि प्रशांत जैन, शिरीष कोठरी, राहुल चौरे, पंकज गोयल, अजय चौधरी रहे। तीसरे मैच के मुख्य अतिथि सांसद दर्शन सिंह चौधरी, होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, अवध पांडेय, मयंक महतो, गोकुल पटेल, योगेंद्र सिंह राजपूत, राहुल सोलंकी, राकेश जाधव, महेंद्र यादव, रोहित गौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, कोच भागवत सिंह राजपूत, रितेश शर्मा, निपुण गोठी, नीलेश चौधरी, किशोर पांडे, पप्पू चौधरी, मौसम रघुवंशी, श्याम सिंह, नीरज यादव, गोलू दबंग, प्रवीण तंवर, नीरज गोयल, महेश कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, कृष्णा साहू, तौसीफ खान, रवि श्रीवास्तव, देवू कुशवाह, सचिन वर्मा, अंकुश मालवीय, यश नामदेव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कॉमेंटेटर के रूप में राकेश रैकवार एवं राजेश यादव उपस्थित रहे।

31 जनवरी को होंगे क्वार्टर फाइनल मुकाबले

फाइटर फुटबाल क्लब इटारसी एवं जिला फुटबाल संघ नर्मदा पुरम के तत्वावधान में आल इंडिया नर्मदापुरम गोल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में कल 31 जनवरी 2025 को खेल प्रशाल मैदान खेड़ा में 3 क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच डायमंड रॉक बालाघाट विरुद्ध यंग हीरोज एफसी वाराणसी दोपहर 12 .30 बजे से खेला जाएगा। दूसरा मैच यंग आदिवासी इंदौर विरुद्ध एमईजी बैंगलोर के बीच दोपहर 2.30 बजे तथा तीसरा मैच फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी विरुद्ध तमिलनाडु पुलिस के बीच 4.30 बजे शाम को खेला जाएगा। अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल एवं कोच भागवत सिंह राजपूत ने खेल प्रेमियों से मैचों का लुत्फ उठाने मैदान पर आने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!