इटारसी। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी शाखा द्वारा आज 58 वां स्थापना दिवस 12 बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आल इंडिया गार्ड्स काउंसिल जबलपुर जोन के सचिव मनोज कुमार (All India Guards Council Jabalpur Zone Secretary Manoj Kumar) (मेल ट्रेन मेनेजर सतना) उपस्थित रहे।
विदित हो कि यह रेलवे ट्रेन मैनेजर्स की मातृत्व संस्था है, जिसकी नींव 58 वर्ष पूर्व आज ही के दिन रखी गई थी। इस कार्यक्रम में इटारसी डिपो के सभी मेल व गुड्स ट्रेन मैनेजर्स के साथ सेवानिवृत ट्रेन मैनेजर्स व समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत संगठन का झंडा फहराकर व महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
इसके उपरांत सेवानिवृत ट्रेन मैनेजर्स का सम्मान किया। पिछले वर्षों में संरक्षा व सजगता पूर्ण कार्य हेतु ट्रेन प्रबन्धक विनय मालवीय, सचिन दुबे संतोष मौर्य व जय श्रीवास को दुर्घटना रहित गाड़ी संचालन हेतु मंडल संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए थे, उनका भी सम्मान प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह व नगद प्रोत्साहन राशि प्रदान कर आल इंडिया गार्ड काउंसिल इटारसी द्वारा किया गया।
जोनल स्तर पर आयोजित संरक्षण प्रश्नोत्तरी में इटारसी डिपो के ट्रेन मैनेजर श्रीकांत गैंधर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलक्ष्य में उन्हें स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र व नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
जोनल सचिव मनोज कुमार ने अपने उद्बोधन के दौरान ट्रेन मैनेजर्स का भारतीय रेलवे में महत्व व उनकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। संचालन संरक्षक शरद कुमार सप्ताल व सचिव सुनील कुमार चौहान ने संयुक्त रूप से किया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के अध्यक्ष श्री जितेंद्र चौरसिया जी व कोषाध्यक्ष श्रीकांत गैंधर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी ट्रेन मैनेजर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपरोक्त जानकारी एआईजीसी इटारसी शाखा मीडिया प्रभारी रविन्द्र चौधरी द्वारा दी गई।








