ऑल इंडिया गुरुनानकदेव जी हॉकी प्रतियोगिता कल से

ऑल इंडिया गुरुनानकदेव जी हॉकी प्रतियोगिता कल से

इटारसी। श्री गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा (Shri Gurudwara Gurusingha Sabha)के तत्वावधान में सिख-पंजाबी समाज और जिला हॉकी संघ (District Hockey Association)के सहयोग से रविवार को अखिल भारतीय गुरुनानक देवजी ट्रॉफी (Gurunanak Devji Trophy)हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 2 बजे से होगा। उद्घाटन मैच बालाघाट (Balaghat) और इटारसी (Itarsi) तथा जबलपुर (Jabalpur)और सिवनी (Seoni)की टीमों के बीच होगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वज फहराकर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Seethasaran Sharma)करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी और कांग्रेस नेता पाली जसपाल सिंघ भाटिया (Pali Jaspal Singh Bhatia), मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), कलेक्टर धनंजय सिंह (Dhananjay Singh), एसपी संतोष सिंह गौर (Santosh Singh Gaur), सिख-पंजाबी समाज से गुरुनानक पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सुरिन्दर अरोरा, गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, राजिन्दर सिंघ दुआ, डीएचए से अध्यक्ष प्रशांत जैन, कार्यकारी अध्यक्ष शिरीष कोठारी रहेंगे। अतिथियों के स्वागत समिति में डीएचए के सचिव कन्हैया गुरयानी, सर्वजीत सिंघ सैनी, मो. जाफर सिद्दीकी, हॉकी मप्र के सहसचिव दीपक जेम्स, हरप्रीत सिंघ छाबड़ा, रविन्द्र जोशी व सिख-पंजाबी समाज के प्रतिनिधि रहेंगे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!