ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट की तैयारी जोरों पर, 28 को उद्घाटन

इटारसी। तीन दिन बाद, रविवार को गांधी मैदान पर फिर से हॉकी (Hockey) का महाकुंभ लगेगा। मौका होगा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा (Gurudwara sri guru singh sabha) के तत्वावधान में सिख पंजाबी समाज एवं जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गुरुनानक देव जी हॉकी प्रतियोगिता का। इस प्रतियोगिता में देश की कई नामी टीमें शामिल हो रही हैं। ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए गांधी मैदान को पुन: सुसज्जित करने का काम जारी है। जिला हॉकी संघ के वरिष्ठ खिलाडिय़ों के मार्गदर्शन में मैदान में पानी की सिंचाई, लेबलिंग, सफाई आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सिख रेजीमेंट रामगढ़ पंजाब, सेंट्रल एकेडमी दिल्ली, एएससी बैंगलोर, आईसीएफ चैन्नई, गाजीपुर उत्तरप्रदेश, भोपाल इलेवन, इटारसी, करमपुर उप्र, सेंट्रल रेलवे मुंबई, अमृतसर, दानापुर बिहार, भुसावल, बिलासपुर छत्तीसगढ़ और मप्र की अन्य टीमें भाग ले रही हैं।
समापन में आएंगे मंत्री
अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में नवीन एवं ऊर्जा पर्यावरण कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आज सिख समाज के प्रतिनिधि मंडल में शामिल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान जसबीर सिंघ छाबड़ा (Jasbeer Singh Chhabra), रजिन्दर दुआ (Rajindar Singh Dua), राजेन्द्र सिंघ सलूजा (rajendar Singh Saluja)सहित अन्य ने विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में मंत्री श्री डंग से मुलाकात कर ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकृति प्रदान की।