
चन्द्रशेखर आजाद जयंती पर अखिल भारतीय कवि समागम एवं सम्मान समारोह
नर्मदापुरम। साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ाने सामाजिक सरोकारों की वृद्धि करने, संस्कारों को पल्वित और पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति (Narmada Challenge Service Committee) अपने शैशव काल से ही समाज को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति द्वारा निंरतर जारी है।
समिति के हंस राय (Hans Rai) ने बताया कि इसी परम उद्देश्य को लेकर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद जयंती (Amar Shaheed Chandrashekhar Azad Jayanti) पर अखिल भारतीय कवि समागम एंव सम्मान समारोह का आयोजन मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक (Mrityunjay Ashram Amarkantak) में 23 जुलाई दिन रविवार को प्रात: 9 बजे से सांयकाल 6 बजे तक किया जा रहा है। समिति प्रमुख केप्टिन करैया (Capt. Karaiya) ने बताया की कार्यक्रम में देश के विभिन्न अंचलों से राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर के लगभग 85 कवियों की शानदार प्रस्तुति होगी।
इस अवसर पर सभी कवियों का सम्मान किया जायेगा। श्री करैया ने बताया की समिति नवोदित कवियों मे उत्साह बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की काव्य की प्रतिभाएं जो घर पर दम तोड़ रही हैं, मंच नहीं है, अवसर नहीं है, ऐसे नये कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्हें अवसर, मंच देने, सामथ्र्यवान बनाने के परम उद्देश्य को लेकर हम काम कर रहे हैं और हमें अच्छी सफलता भी प्राप्त हो रही है। कार्यक्रम संयोजक हरिओम ताम्रकार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, साधु संतों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में कवि समागम एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।