अखिल भारतीय कवि समागम एवं सम्मान समारोह 30 को

Post by: Rohit Nage

बालाजीपुरम परिसर बैतूल में 100 कवियों का सम्मान
नर्मदापुरम। नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम् (Narmada Aawan Sewa Samiti Narmadapuram), वाघेश्वरी साहित्य खेड़ली बाजार बैतूल(Vagheshwari Sahitya Khedli Bazar Betul)  एवं नवज्योति दुर्गा मंडल पवार चौक बैतूल बाजार (Navajyoti Durga Mandal Pawar Chowk Betul Bazar) के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार मदनलाल सोनी मदन मोरखा, वसंत मिरासे वसंत बैतूल, समाजसेवी पंछीलाल बेले बडग़ांव की स्मृति में 30 अक्टूबर 22 को सुबह 10 बजे से बालाजीपुरम परिसर बैतूल (Balajipuram Complex Betul) में सौ कवियों का सम्मान होगा।
आयोजक केप्टिन करैया ने बताया कि अखिल भारतीय कवि समागम (All India Kavi Samagam), सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवि प्रो. ओमपाल सिंह निडर फिरोजाबाद रहेंगे तथा अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय कवि शंभूसिंंह मनहर खरगोन करेंगे। विशिष्ट अतिथि उत्तम गायकवाड़ बैतूल, अंतर्राष्ट्रीय गायत्री परिवार दक्षिण भारत के प्रभारी एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि चौधरी मदन मोहन समर, देव कृष्ण व्यास देवास, कौशल सक्सेना रायसेन, दिनेश याज्ञनिक, पं.महेंद्र मधुर आष्टा, मुकेश मासूम खातेगांव, मुकेश सांडिल्य टिमरनी, पंकज अंगार ललितपुर, भुवन सिंह धांसू अमरवाड़ा, संतोष जैन सारनी, मनोज शुक्ला शाहपुर, राजकुमार कोरी बैतूल, अनुपम त्रिपाठी सारनी, पुष्पक देशमुख बैतूल की विशेष उपस्थिति में होगा।
श्री करैया ने बताया की देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 100 कवियों को चयनित किया है। कवियों के पांच समूह बनाये जायेंगे। प्रत्येक समूह में 14 कवि व एक मंच संचालक होगा प्रत्येक समूह को मंच पर 80 मिनट का समय दिया जायेगा। संयोजक दीपक साहू ने बताया कि आयोजन में उपस्थित साहित्यकार को नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा साहित्य गौरव सम्मान एवं प्रतीक चिह्न व वाघेश्वरी साहित्य परिषद द्वारा मदन वसंत भूषण सम्मान तथा साहित्यकार रामानंद बेले द्वारा समाजसेवी स्व.पंछीलाल बेले बडग़ांव की स्मृति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!