पावन नर्मदा के घाट पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कल

पावन नर्मदा के घाट पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कल

नर्मदापुरम। नव वर्ष के उपलक्ष्य में नर्मदांचल पत्रकार संघ एंव नर्मदा आव्हान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अखिल कवि सम्मेलन एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती नीतू महेंद्र यादव एवं सभापति श्रीमती निर्मला हंस राय की विशेष उपस्थिति किया जा रहा है।

कायक्रम संयोजक केप्टिन करैया ने बताया कि मां नर्मदा के घाट पर 2 जनवरी को रात्रि 8 बजे रेवा की कल-कल धारा के साथ स्वर साधना करेंगे देश के दिग्गज मौलिक स्थापित कवि। आमंत्रित कवियों में प्रो. ओमपाल सिंह फिरोजाबाद, चौधरी मदन मोहन समर भोपाल, कौशल सक्सेना रायसेन, दिनेश याज्ञनिक देवनगर, मुकेश मासूम खातेगांव, पुष्पक देशमुख बैतूल, शिवांगी शर्मा प्रेरणा मुरैना, प्रियंका मिश्रा विजयराघवगढ़ अपनी प्रस्तुति देंगे।

नर्मदांचल पत्रकार संघ के संरक्षक प्रफुल्ल तिवारी, बलराम शर्मा, अध्यक्ष आशीष दीक्षित, पंकज शुक्ला, कमलेश चौधरी, आत्माराम यादव, राजेश तिवारी, संजय उपाध्याय, श्रीमती हिना अली, बृजेन्द्र जाट, विजय कुंभारे, सूर्यकांत पुराणिक, हेमंत राजपूत, श्रीमती नेहा थापक, मनोज चौरे, मनीष दुबे, विपिन महंत, अंशुल पांडे एवं नर्मदा आव्हान सेवा समिति के सभी सदस्यों ने नर्मदांचल के सभी साहित्यिक प्रेमियों से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!