आज रात सेठानी घाट पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सनातन नव वर्ष, गुड़ीपड़वा की पूर्व संध्या चैत्र अमावस्या एवं मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में देश के मौलिक स्थापित कवि मां रेवा की कलकल धारा के साथ स्वर साधना करेंगे।

समिति अध्यक्ष श्रीमती निर्मला हंस राय ने बताया की अखिल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 8 अप्रैल सोमवार रात्रि 8 बजे से माँ नर्मदा के पावन तट सेठानी घाट पर किया जायेगा। संयोजक केप्टिन करैया ने बताया कि देश के विभिन्न अंचलों के ख्याति प्राप्त कवियों को आंमत्रित किया जा रहा है। समिति के हंस राय, बलराम शर्मा ने नर्मदाचंल क्षेत्र के सभी साहित्य प्रेमी नागरिकों से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में उपस्थित होकर काव्य रसपान करने का आव्हान किया है।

सम्मेलन में में राजेंद्र मालवीय आलसी इटारसी, अजातशत्रु उदयपुर, कौशल सक्सेना रायसेन, अर्जुन सिंह चांद झांसी, पंकज अंगार ललितपुर, प्रख्यात मिश्रा लखनऊ, कुलदीप रंगीला देवास, मनीष गोस्वामी व्यावरा, श्रद्धा शौर्य नागपुर, शीतल देवयानी इंदौर अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री करैया ने बताया की उक्त आयोजन की नींव वरिष्ठ कवि स्व. संतोष इंकलाबी ने रखी थी। आज वह हमारे बीच नहीं हैं, परन्तु उनकी स्मृति में हम आज भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कराने का निर्वाहन हम निरंतर करते आ रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!