अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल कल

ऑल इंडिया चियर्स कप के लिए होगी मुंबई और इटारसी में टक्कर
इटारसी।
जीएसटी मुंबई और राजेन्द्र क्लब इटारसी के बीच चियर्स क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब पाने मुकाबला होगा। आज खेले गये दो सेमीफाइनल मैच में जीएसटी मुंबई ने जेपी क्लब जबलपुर को और राजेन्द्र क्लब इटारसी ने सुम्मी फैंस क्लब इटारसी को हराया।

आज सेमीफाइनल में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा और पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, चियर्स क्लब के अध्यक्ष तरुण पोपली, संयोजक कुलभूषण मिश्रा, सचिव संजय पप्पू गुरयानी, भोजराज मूलचंदानी, सन्नी छाबड़ा, अधिवक्ता अरविंद गोइल, आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंघ सैनी, अर्पण दुबे, मनोहर तिवारी, गोल्डी बैस, नीलेश चौधरी, अश्वनी मालवीय ने विधायक का स्वागत किया।

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने टीमों के खिलाडिय़ों को शुभकामना और आयोजन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में इटारसी शहर निरंतर आगे बढ़ रहा है, निश्चित ही हमारे यहां के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में नगर को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने आज और फाइनल के लिए इटारसी आयी टीमों को शुभकामनाएं दीं।

सेमीफाइनल मैच

सुबह जीएसटी मुंबई और जेपी क्लब जबलपुर के मध्य मुकाबला हुआ। जबलपुर की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाये। टीम के जफर अनवर ने 25 गेंद पर 36 रनों की पानी खेली। जीएसटी मुंबई के दीपक शेेट्टी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 और सागर मिश्रा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिये। जीएसटी मुंबई की टीम ने 172 का लक्ष्य 19.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर यह मैच 3 विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। जेपी क्लब जबलपुर के शुभांक पटेल ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिये। प्लेयर ऑफ द मैच मुंबई के प्रयाग भाटी को प्रदान किया गया।

दूसरा मैच राजेन्द्र क्लब इटारसी और सुम्मी फैंस क्लब के मध्य हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजेन्द्र क्लब ने 250 रनों का स्कोर बनाया। टीम के अथर्व महाजन ने प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड बनाया। उन्होंने 68 गेंदों पर 12 छक्के और 20 चौकों की मदद से 165 रन बनाये। सुम्मी फैंस क्लब के राजदीप डागर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट, कमल राजपूत ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिये। जबाव में खेलने उतरी सुम्मी फैंस क्लब की शुरुआत धुंआधार रही। टीम के आदिल खान ने 104 रनों की पारी खेली। सुम्मी फैंस क्लब की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 231 रन ही बना सकी और राजेन्द्र क्लब ने यह मैच 19 रन से जीत लिया। राजेन्द्र क्लब के अथर्व महाजन को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया। कल रविवार को फाइनल मैच दोपहर 12 बजे से होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!