मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां समयसीमा में पूर्ण की जाएं : कलेक्टर

मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां समयसीमा में पूर्ण की जाएं : कलेक्टर

 – मतगणना दल गठित कर उनको प्रशिक्षण दिया जाए  

– समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन ने तहत 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां समयसीमा में पूर्ण की जाएं। काउंटिंग टीम गठित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि संभागीय आईटीआई नर्मदापुरम को मतगणना केंद्र बनाया गया है। केंद्र पर मतगणना कक्ष सहित अन्य सभी कक्षों में बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। खाद का सुचारू रूप से वितरण कराएं बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की।

उन्होंने जिले में उपलब्ध खाद का सुचारू रूप से किसानों को वितरण कराने के निर्देश दिए। बताया गया कि जिले में यूरिया और कॉम्प्लेक्स खाद की पर्याप्त उपलब्धता हैं। आगामी दिनों 2 रैक यूरिया इटारसी एवं एक रैक यूरिया पिपरिया को प्राप्त होगी। कलेक्टर श्री सिंह ने नहरों से सिंचाई और बिजली की आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

दो दिनों में धान उपार्जन केन्द्रों के प्रस्ताव भेजें जिले में धान उपार्जन 1 दिसंबर को प्रारंभ हो जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को धान उपार्जन केन्द्रों के प्रस्ताव आगामी 2 दिवसों में भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों के धान पंजीयन के अनुपात मे केंद्रो का निर्धारण किया जाएं।

उन्होंने केंद्रो के निर्धारण में खरीफ उपार्जन नीति का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान पंजीयन का शेष सत्यापन भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए सिवनी-मालवा तहसीलदार को निर्देशित किया। लंबित शासकीय कार्यों के निराकरण में गति लाएं  कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आचार संहिता के अंतर्गत अनुमत्य शासकीय कार्यों को पूरा करने में गति लाएं।

उन्होंने जनसामान्य से प्राप्त शिकायतों का भी त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए भी सभी एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित दिनों पर सभी एसडीएम, तहसीलदार अपने अपने राजस्व न्यायालय का संचालन कर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं।

घाटों की व्यवस्थाओं में सुधार करें

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नगर पालिका नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि घाटों पर व्यवस्थाओं में सुधार करें। वहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नर्मदापुरम नगर अंतर्गत नेहरू पार्क, वरिष्ठजन पार्क सहित अन्य पार्कों में टीम नियोजित कर नियमित साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सफल मतदान कराने अधिकारी कर्मचारी को बधाई

बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री सिंह ने विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान शांतिपूर्ण और निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बेहतर कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: