कोरोना के घटते संक्रमण के कारण सभी प्रतिबंध समाप्त

कोरोना के घटते संक्रमण के कारण सभी प्रतिबंध समाप्त

इटारसी। मप्र में कोरोना (corona) के संक्रमण की घटती संख्या को देखते हुए सरकार ने कोविड (covid) नियंत्रण के लिए लगाये सभी प्रकार के प्रतिबंध हटा लिये हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ट्विट (tweet) करके इसकी जानकारी दी है। सीएम (CM) ने कहा कि पॉजिटिव दर (positive rate) में निरंतर कमी को देखते हुए पूर्व में महामारी नियंत्रण हेतु लगाये गये समस्त प्रतिबंध समाप्त किये जाते हैं। प्रदेश में समस्त सामाजिक, व्यावसायिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक, मनोरंजन, खेलकूद आदि तथा मेले के आयोजन पूर्ण क्षमता से हो सकेंगे। समस्त स्कूल (school), कालेज (college)  और छात्रावास भी पूर्व क्षमता से चल सकेंगे। विवाह आयोजन, अंतिम संस्कार के लिए भी संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा।
चूंकि महामारी का संक्रमण अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए रात्रिकालीन कर्फ़्यू ( night curfew) 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि मास्क (mask) का उपयोग और कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करें।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!