नर्मदापुरम। जिले के सभी स्कूल अब प्रात: 07:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। यह समय परिवर्तन 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक किया गया हैं।
कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह द्वारा जिले में तापमान के लगातार बढ़ोतरी के कारण भीषण गर्मी होने से दोपहर की पाली में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये आदेश जारी किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि यह आदेश समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएससी, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में तत्काल प्रभाव से लागू होगा।