अखिल विश्व गायत्री परिवार ने निकाली नशा मुक्ति रैली

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में आज अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा नशा मुक्ति रैली निकाली। जिला प्रशासन एवं गायत्री परिवार के द्वारा गायत्री मंदिर 12 बंगला इटारसी से नशा मुक्ति हेतु विशाल वाहन रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे डॉ. बबिता राठौर डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नर्मदापुरम् ने किया।

रैली पुरानी इटारसी ओवर ब्रिज, एमजीएम कालेज, सूरजगंज मार्ग से जयस्तंभ चौक पहुंची। रैली का संचालन लखन पटेल, राजेश चौरे एवं मृदुला चौधरी ने किया। जय स्तंभ पर समापन सभा में नशे के दुष्परिणामों को बताकर नशा छोडक़र नए जीवन की शुरूआत करने का आह्वान किया। गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम के व्यवस्थापक श्री मिश्रा ने गायत्री परिवार के कुरीति उन्मूलन नशा निवारण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और नशे के दुष्प्रभाव से परिवार में होने वाली परेशानियों से सबको परिचित कराया।

कमल किशोर पाटीदार ने समाज में बढ़ रहे नशे के चलन को एवं उससे होने वाली दुष्परिणाम से रैली में भाग लेने वाले सभी को अवगत कराया एवं आने वाले समय में प्रत्येक व्यक्ति कम से कम माह में एक व्यक्ति को नशे के दुष्प्रभाव से अवश्य परिचित कराएगा, ऐसा संकल्प लिया। ब्रजेश पटेल ने नशा मुक्ति संकल्प दिलाया। डॉ. श्रीमती बबीता राठौर ने उपस्थित जनमानस को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया एवं अपील की गई कि एक दिन अवश्य हमारा शहर हमारा प्रदेश एवं हमारा देश भारत नशा मुक्ति अवश्य होगा।

संचालन युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी चंद्र मोहन गौर ने किया। रैली में गायत्री परिवार इटारसी, नया यार्ड, जुझारपुर, गोची तरौंदा, नर्मदापुरम्, ग्रामीण परिजनों के साथ-साथ इटारसी नगर पालिका एवं सामाजिक न्याय विभाग परिजन का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!