
नेशनल गेम्स में अम्पारिंग करेंगे आलोक, स्नेहा मप्र की टीम में
इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) के इटारसी (Itarsi) निवासी आलोक चौधरी नेशनल गेम्स 2022 गुजरात (National Games 2022 Gujarat) में साफ्टबाल खेलों (Softball Games) में अम्पायरिंग (Umpiring) करेंगे। मप्र से दो अम्पायरों का चयन हुआ है। आलोक चौधरी के अलावा उज्जैन से मितेश चावला भी मप्र से गुजरात (Gujarat) पहुंचे हैं। 36 वे नेशनल गेम्स 2022 गुजरात में कल 7 से 11 अक्टूबर तक होने हैं।
मप्र से दो अम्पायरों का चयन हुआ है जबकि मध्यप्रदेश की साफ्टबाल महिला टीम में स्नेहा रैकवार पिता जुगल किशोर रैकवार का चयन हुआ है। स्नेहा इटारसी की रहने वाली हैं।
CATEGORIES Sport News