---Advertisement---

ड्यूटी के साथ-साथ रेल कर्मियों की मानवीयता सराहनीय

By
On:
Follow Us
  • – चलती गाड़ी में बेहोश महिला को बानापुरा स्टेशन पर उतार कर पहुंचाई सहायता

इटारसी। आज 26 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस (Chhapra-Surat Tapti Ganga Express) के एस-6 कोच में बेहोशी की हालत में पड़ी होने की सूचना पर रेलवे स्टाफ (Railway Staff) ने तत्काल महिला की सहायता कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

रेल मंडल (Railway Division) के सुरक्षा नियंत्रण कक्ष भोपाल (Security Control Room Bhopal) से सूचन प्राप्त होने पर गाड़ी के बानापुरा स्टेशन (Banapura Station) पर 07.35 बजे पहुंचने पर ड्यूटी पर उपस्थित वाणिज्य स्टाफ नीलेश शर्मां (Nilesh Sharma), मुख्य माल पर्यवेक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक रेल सुरक्षा बल एमके गौर (MK Gaur) ने अटेंड किया और गाड़ी से महिला को उतारकर 108 एम्बुलेंस बुलवाकर महिला यात्री को स्थानीय शासकीय चिकित्सालय सिवनी मालवा ( Government Hospital Seoni Malwa) ले जाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने तुरंत इलाज प्रारंभ किया।

कुछ समय बाद महिला को होश आया। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम पूजा पटेल पत्नी प्रिंस पटेल, निवासी रीवा, आयु-23 वर्ष बताया। डॉक्टर ने बताया है कि अभी महिला को भर्ती रहना आवश्यक है। अत: महिला द्वारा बताए गए अपने पति के मोबाइल नम्बर 9329277126, जो कि सूरत में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, को सूचित करने के उपरांत रेलकर्मी पुन: अपनी ड्यूटी पर वापस आये। इस प्रकार वाणिज्य एवं रेल सुरक्षाबल कर्मचारियों द्वारा महिला को तत्परता पूर्वक तत्काल सहायता पहुंचाने का सराहनीय काम किया गया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!