इटारसी। आज देशभर में बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ स्टुडेंट की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। यहां भी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजगंज में छात्राओं ने भी कार्यक्रम को टेलीविजन पर देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शासकीय गर्ल्स स्कूल सूरजगंज में छात्राओं के बीच में नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, शाला में विधायक प्रतिनिधि जसबीर सिंह छाबड़ा, नगर पालिका में स्वास्थ्य समिति के सभापति राकेश जाधव, भाजपा इटारसी मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।