इटारसी। दुर्ग (Durg) से चलकर भोपाल (Bhopal) आने वाली गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (Amarkantak Express) और गाड़ी संख्या 12625 तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली (Thiruvananthapuram-New Delhi) केरला एक्सप्रेस (Kerala Express) को 6-6 घंटे री-शेड्यूल (re-scheduled) किया गया है।
आज 04 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे से 6 घंटे री-शेड्यूल होकर भोपाल स्टेशन से रात 10 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है। इसी तरह से 12625 केरला एक्सप्रेस 06.00 घंटे री-शेड्यूल होकर प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
इस गाड़ी के पेयरिंग रेक के विलम्ब से पहुंचने के कारण आज 04 जुलाई 2023 को गाड़ी संख्या 12625 तिरुवनंतपुरम-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस को प्रारंभिक स्टेशन से 06.00 घंटे री-शेड्यूल किया है। यह गाड़ी तिरुवनन्तपुरम स्टेशन से अपने निर्धारित समय 12.30 बजे से 06.00 घंटे री-शेड्यूल होकर शाम 6.30 बजे गन्तव्य के लिए रवाना होगी। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है।