इटारसी। नेशनल हाईवे (National Highway) औबेदुल्लागंज-बैतूल (Obaidullaganj-Betul) फोरलेन (Fourlane) मार्ग पर भोपाल (Bhopal) से मरीज छोड़कर बैतूल (Betul) जा रही एक एम्बुलेंस (Ambulance) और पिकअप (Pickup) वाहन की जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। ग्रामीणों और एनएच के इमरजेंसी स्टाफ (Emergency Staff) ने मौके पर जाकर एम्बुलेंस में फंसे ड्रायवर (Driver) और दो घायलों को बाहर निकाला। हादसे में घायल तीनों को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया।
बताया जाता है कि हादसा मरीज को भोपाल छोड़कर बैतूल लौटते समय हुआ। एम्बुलेंस के घायल चालक भूपेंद्र तायड़ के अनुसार वह बैतूल से रेफर मरीज को भोपाल छोड़कर वापस लौट रहे थे। गाड़ी में मरीज के परिचित धनराज और एक व्यक्ति और था। शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे फोरलेन पर पथरोटा के पास आगे चल रहीं पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी लहराते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया। गाड़ी स्पीड में होने से हमारी एम्बुलेंस पीछे से जा टकराई। घटना में एम्बुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों अंदर फंस गए। नेशनल हाईवे के इमरजेंसी स्टॉफ के रामसुख एक्के, पायलेट (Pilot) विजय यादव, ईएमटी (EMT) अर्जुन मालवीय, एम्बुलेस पायलेट चेतराम यादव ने मौके पर पहुंचकर तीनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। ड्रायवर की पसली, पैर फ्रैक्चर हुए। दो अन्य को भी पैरों में चोट आई है।