टीके के लिये आपका मौन, बढ़ा सकता है एम्बुलेंस के सायरन की आवाज

टीके के लिये आपका मौन, बढ़ा सकता है एम्बुलेंस के सायरन की आवाज

इटारसी। तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन (Omicron) ने अपना रूप भी तेज गति से बदला है। शरीर उसका मुकाबला कर सके इसके लिये वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज का लगा होना महत्वपूर्ण हथियार हो सकता है। यह बात भारत सरकार का नेशनल अवॉर्ड (National Award) प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Science Broadcaster Sarika Gharu) ने टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम में कही।
होशंगाबाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam)के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में सारिका ने कुछ बच्चों के चेहरे पर काटूर्न कैरेक्टर (Cartoon character)के मास्क (Mask) लगा कर कोविड वायरस (Covid virus) के बदलने के वैरियन्ट (Variant) को समझाया। सारिका ने आम लोगों से कहा कि आज 16 दिसंबर वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिये विशेष महाअभियान है। सरकार के जीवन रक्षा करने के इस महत्वपूर्ण प्रयास में टीके की स्वीकृति के लिये आपका मौन फिर एम्बुलेंस (Ambulance) के सायरन (Siren) की आवाज को बढ़ा सकता है। टीके में लापरवाही से वायरस को अपना रूप बदलने का मौका मिल सकता है।
सारिका ने कहा कि अपने परिवार, ग्राम या नगर को कोविड से बचाने टीकाकरण के लिये सिर्फ़ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी न मानें। एक नागरिक के रूप में कुछ समय टीके के लिये बचे लोगों को प्रेरित करने के लिये भी निकालें। इस कार्यक्रम में आमलोगों को टीके की दोनों डोज समय पर लगाने और लगवाने को प्रेरित करने का संकल्प भी सारिका द्वारा दिलाया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!