
गोरखपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में संशोधन
इटारसी। रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 05018 गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चलने वाली काशी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का इटारसी से खंडवा के बीच स्टेशनों से होकर गुजरने वाली ट्रेन के समय सारणी में संशोधन किया है। यह संशोधित समय सारणी प्रस्थान स्टेशन से 15 नवंबर 2021 से प्रभावी रहेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 05018 गोरखपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन को 15 नवंबर 2021 से प्रारंभिक स्टेशन गोरखपुर से प्रस्थान करके अगले दिन इटारसी स्टेशन 02:50 बजे, बानापुरा स्टेशन 03:26 बजे, टिमरनी स्टेशन 03:48 बजे, हरदा स्टेशन 04:05 बजे, खिरकिया स्टेशन 04:28 बजे, छनेरा स्टेशन 04:58 बजे, तलवडिय़ा 05:58 बजे और समय से एलटीटी स्टेशन पर पहुंचेगी। इस गाड़ी का गोरखपुर स्टेशन से सोहागपुर स्टेशन तक और खंडवा स्टेशन से एलटीटी स्टेशन के मध्य समय सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।