नवमी के मौके पर एमजीएम कॉलेज में लगाया आंवले का पौधा

Rohit Nage

इटारसी। आंवला नवमी (Amla Navami) के पावन पर्व पर शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi) में आंवला का पौधा लगाया। प्राचार्य डॉ.राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने बताया कि धार्मिक मान्यता है कि आंवला नवमी स्वयं सिद्ध मुहूर्त भी है। इस दिन दान, जप व तप सभी अक्षय होकर मिलते हैं अर्थात इनका कभी क्षय नहीं होता हैं।

उन्होंने कहा कि भविष्य, स्कंद, पद्म और विष्णु पुराण के मुताबिक इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है। पूजा के बाद इस पेड़ की छाया में बैठकर खाना खाया जाता है। ऐसा करने से हर तरह के पाप और बीमारियां दूर होती हैं। इस दिन किया गया तप, जप, दान आदि व्यक्ति को सभी पापों से मुक्त करता है तथा सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला होता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. ओपी शर्मा, एनएसएस अधिकारी डॉ. संतोष अहिरवार, डॉ मनीष चौरे, डॉ दिनेश कुमार, सुरेश गुप्ता, डॉ आशुतोष मालवीय, डॉ. दुर्गेश लश्करिया, संजीव कैथवास, श्रीमती मीरा यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!